Kisan Andolan: अकाली दल का दिल्ली में प्रदर्शन, दिल्ली और एनसीआर बुरी तरह से प्रभावित

0
14
अकाली दल का काला दिवस

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता आज काला दिवस मना रहे हैं। बता दें कि ठीक एक साल पहले यह बिल पास हुआ था, इसलिए शिरोमणि अकाली दल के साथ आम आदमी पार्टी भी काला दिवस मना रही है।

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के संसद भवन पर प्रस्तावित प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई इलाके भीषण जाम की चपेट में हैं।

काला दिवस पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कई रोड को बंद किया गया है तो कई जगह पर बैरिकेडिंग करने के साथ रूट भी डायवर्ट किया गया है।

गाजियाबाद, नोएडा में स्थिति खराब

दिल्ली-यूपी और दिल्ली-हरियाणा के बार्डर पर भी सघन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की इस कवायद के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करने लोग परेशान नजर आ रहे हैं।