उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमला गुंडाराज – बीएसपी

0
17
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को बीएसपी ने हमला बताया है। बीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधिन्द्र भदौरिया ने इसे यूपी में जंगलराज और गुंडाराज बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पत्रकारों पर उत्तर प्रदेश के अंदर हमला हो रहा है उससे यह साबित होता है कि यहां पर जंगलराज और गुंडाराज पूरी तरह से चरम पर है।

उन्होंने कहा कि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जब पत्रकार ने पहले ही पुलिस को सूचित किया था कि मेरी जान को खतरा है, माफियाओं से खतरा है, उसके बावजूद उसपर हमला हुआ। घायल शरीर पर ऐसे निशान हैं, जो हमले की ओर इशारा करता है कि उनकी हत्या हुई है।

सुधिन्द्र भदौरिया ने कहा कि मैं यह भी चाहता हूं कि इनके दोषी जितने भी लोग हैं उनपर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए, सजा दिलवाई जाए, वरना उत्तर प्रदेश के मामले में यह समझा जा रहा है कि यहां पर गुंडाराज और जंगलराज अब फल-फूल रहा है।

बता दें कि अपनी मौत से एक ही पहले ही सुलभ ने हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी भी लिखी थी।

सुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक खबर चलाई थी। उसके बाद से ही उनपर पर हमले की आशंका जताई जा रही थी। उन्होंने 12 जून को एडीडी और एसपी को सुरक्षा की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था।

अगले ही दिन सुलभ श्रीवास्तव कोतवाली क्षेत्र के कटरा रोड पर स्थित ईंट भट्ठे के पास अर्धनग्न अवस्था में मिले थे। उनके सिर पर चोट के गहरे निशान बताया गया था। एटीएस के अनुसार, वह घटना वाले दिन असलहा फैक्ट्री पर कार्रवाई की खबर करके लौट रहे थे।

वहीं इस मामले में रविवार देर रात काफी बवाल होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सुलभ की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव का आरोप है कि उनके पति की हत्या की गई है। उन्होंने एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश से घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। एडीजी ने आश्वासन दिया है कि सीबीआइ से जांच कराने की संस्तुति वह शासन से करेंगे।