ट्रैक्टर परेड के नाम पर दिल्ली में हुड़दंग, गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की तैनाती के दिए आदेश

0
47
ट्रैक्टर परेड के नाम पर दिल्ली में हुड़दंग

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान का विरोध जारी है। गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाली गई। तय समय से पहले ही किसान दिल्ली में घुस गए। कई जगहों पर पुलिस से हाथापाई की और बैरिकेड्स तोड़े गए।

मीडिया में आई तस्वीरों में दिल्ली में बसों को नुकसान पहुंचाया गया। प्रदर्शनकारी हाथों में तलवार लिए हुए थे। प्रदर्शनकारी किसान पुलिस की गाड़ियों के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। विरोध के नाम पर दिल्ली में उत्पात देखने को मिला।

किसानों ने सिंघु, लोनी और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड्स का तोड़ा और दिल्ली की सीमा में दाखिल हुए। मार्च के दौरान हुई हिंसा को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ किसान ट्रैक्टर लेकर लालकिला परिसर में घुस गए और लालकिला के प्राचीर पर तिरंगा के समानांतर अपना झंडा फहरा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी कोशिश के बाद किसानों के झंडे को उतार दिया।

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया है।