कोरोना और आग से परेशान झुग्गी वासियों के लिए Hindrise NGO ने बढ़ाया मदद का हाथ, लोगों से भी की मदद की अपील

0
23

नोएडा। देश में कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसी का रोजगार छिन गया है तो कोई अपनी जिंदगी चलाने के लिए अपने रोजगार के तरीके को बदल रहे हैं। वहीं कई गरीब बेबस और लाचार हैं। उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। लेकिन इन सबके बीच कुछ समाजसेवी ऐसे भी हैं जो बहुत कम खर्च में या निशुल्क लोगों की मदद कर रहे हैं।

नोएडा के सेक्टर 49 में झुग्गियों में रहने वाले लोग पहले से ही कोरोना से परेशान थे। लेकिन इस महामारी के बीच झुग्गियों में लगी भीषण आग ने उनके जीवन को और ज्यादा कष्टदायक बना दिया है। ऐसे वक्त में Hindrise NGO की टीम ने उनकी मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। Hindrise NGO ने लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं, वो भी मदद के लिए आगे आएं।

Hindrise NGO प्रतिदिन नोएडा के सेक्टर 30 में सरकारी हॉस्पिटल के बाहर 500 से 600 लोगों को मात्र 5 रुपए में भोजन दे रहे हैं। इसके अलावा झुग्गियों के बच्चों और महिलाओं को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही बेहलोल्पुर पुरी झुग्गी में जो आग लगी थी, वहां लोगों को लगातार पांचवे दिन भी कपड़े, बिस्किट, दूध और खाना Hindrise NGO द्वारा दिया जा रहा है।