पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, 91 साल के थे

0
21
अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी

नई दिल्ली। देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी (Soli Sorabjee) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी। सोराबजी को कोरोना संक्रमण था या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं उनके परिवार के तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है।

बता दें कि सोली सोराबजी दो बार देश के अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। पहली बार 1989 से 90 और फिर 1998 से 2004 तक वे अटॉर्नी जनरल रहे। उनका जन्म 1930 में बॉम्बे में हुआ था।

उन्होंने 1953 से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। इसके बाद 1971 में बॉम्बे हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट के तौर पर डेजिगनेटेड हुए और तकरीबन 7 दशक तक कानूनी पेशे से जुड़े रहे।

सोली सोराबजी को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे देश के बड़े मानवाधिकार वकील के तौर पर जाने जाते थे।