हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- कोरोना संकट में आर्मी की मदद क्यों नहीं ली

0
17
दिल्ली सरकार को फटकार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार फटकार लगाई है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई।

एएनआई के ट्वीट के अनुसार, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों (Armed Forces) की मदद लेनी चाहिए। इसके जवाब में दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हम उच्चतम स्तर पर प्रक्रिया में हैं, हमारी सरकार इसे देख रही है और हम 15000 बेड लेकर आ रहे हैं।

दिल्ली सरकार की दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि अगर आप सेना से अनुरोध करते, तो वे अपने स्तर पर काम करते। उनका अपना बुनियादी ढांचा है। कोर्ट ने कहा कि महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुए अनुभव से सीखना चाहिए।

बता दें कि देश में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को देश में 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए।