कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। यह बैठक वर्चअल हुई। बैठक में फैसला हुआ कि मई में नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हो सकते हैं।
फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट का हवाला देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद मई में कराने का प्रस्ताव रखा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही CWC की मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि किसान मुद्दे पर सरकार ने जो अमानवीयता और गुरूर दिखाया, वह चौंकाता है।
बता दें कि कांग्रेस के 23 सीनियर लीडर्स ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी। इन्होंने पार्टी में बड़े फेरबदल की जरूरत बताई। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल थे।
सोनिया गांधी मई 2019 से ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं। कांग्रेस नेताओं के एक गुट की मांग है कि पार्टी का फुल टाइम प्रेसिडेंट चुना जाए जो एक्टिव भी रहे।