नेपाल में सुबह-सुबह भूकंप के झटके से सहमे लोग, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

0
18
नेपाल में भूकंप

काठमांडू। नेपाल में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के अनुसार, नेपाल के पोखरा में सुबह तकरीबन 05ः45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी।

बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में है। हालांकि इससे अबतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बिहार की सीमा से सटा इलाका होने की वजह से यहां आने वाले भूकंप के झटकों का बिहार में भी असर देखा जाता है।

इससे पहले बीते माह असम के सोनितपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस इलाके में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली।