अब घर पर ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, आईसीएमआर ने निर्देशों के साथ दी मंजूरी

0
22
कोरोना जांच किट

अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनटों में और कीमत भी बस 250 रुपये की। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है।

इसके लिए लोग होम बेस्ड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसको आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आती है।

होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। बता दें कि आइसीएमआर ने होम बेस्ड टेस्टिंग किट के लिए भारत में केवल एक कंपनी माई लैब डिसकवरी सॉलूशन को मंजूरी दे दी है।

टेस्ट के नतीजे को किट के निर्देश के अनुसार एप पर डाउनलोड करना होगा। होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर में उपलब्ध है। इसे सभी यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल ऐप टेस्टिंग प्रक्रिया का एक व्यापक मार्गदर्शक है, जो पॉजिटिव या निगेटिव रिजल्ट प्रदान करेगा। इस ऐप का नाम माईलैब कोविससेल्फ नाम है।