चीन में बढ़ती भ्रष्टाचार शी जिनपिंग सरकार के लिए बड़ा खतरा बना

0
35
चीन में भ्रष्टाचार की समस्या

नई दिल्ली। चीन की शी जिनपिंग सरकार और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के लिए भ्रष्टाचार बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह लंबे समय तक भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने प्रयास को जारी रखेंगे।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ‘पार्टी के प्रशासन के लिए भ्रष्टाचार अब भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।’ शी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास के बीच संघर्ष लंबे समय तक जारी रहेगा।’ बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करन के लिए शी जिनपिंग ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया है।

चीन की सत्तारूढ़ सीपीसी के शक्तिशाली भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ‘सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लीन इंस्पेक्शन’ (सीसीडीआई) को संबोधित करते हुए शी ने कहा, ‘कठिन समय में लोगों ने पार्टी के मजबूत नेतृत्व और सीपीसी केंद्रीय समिति के अधिकार पर उन्होंने भरोसा जताया।’
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शी के कार्यकाल के पहले पांच वर्षों में सेना के शीर्ष अधिकारियों सहित दस लाख से अधिक अधिकारियों को भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के लिए दंडित किया गया।