देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने महामारी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजा देने और सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अब तक जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई।
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जबतक आप कदम उठाएंगे, तबतक कोविड-19 की तीसरी लहर आकर जा चुकी होगी। मामले में केंद्र सरकार को कोर्ट ने 11 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।
कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख हुए
कोरोना वायरस के एक्टिव केस देश में लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना लगभग 40 हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 45,352 नए कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में अबतक 3 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अबतक कोरोना से कुल 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।