नई दिल्ली। देश के 303 जिलों में कोरोना संक्रमण दर कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी दर कम हुई है। राजस्थान में पॉजिटिविटी दर 26 प्रतिशत से घटकर 21.6 प्रतिशत हो गई है।
उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 16.8 प्रतिशत से घटकर 4.8 प्रतिशत, हरियाणा में 39 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत, गुजरात 8.6 से घटकर 7.6 प्रतिशत छत्तीसगढ़ 32 से घटकर 9.5 प्रतिशत, बिहार में 14.8 प्रतिशत से घटकर 5.7 प्रतिशत, मध्यप्रदेश 33.4 प्रतिशत से घटकर 12.4 प्रतिशत, दिल्ली 35.2 प्रतिशत से घटकर 10.2, झारखंड 17.3 प्रतिशत से 8.1 प्रतिशत हो गया है।
देश में अबतक लगाए गए 18.70 करोड़ डोज
देश में अबतक 18.70 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 14.46 करोड़ लोगों को पहला डोज और 4.24 करोड़ दूसरा डोज लगाया गया है। 18-44 साल के 70 लाख से ज्यादा लोगों को लगा पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं, 45 साल से ऊपर 14.07 करोड़ डोज लगाया गया है।