नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भारत में रोजाना 16 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से सख्ती बरतने को कहा है।
इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। DGCA ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
बता दें कि इससे पहले COVID-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित किया गया था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी 28 फरवरी तक लागू थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च किया गया है।
शुक्रवार देर शाम डीजीसीए ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किया। निर्देशों के अनुसार, ‘भारत से’ और ‘भारत के लिए’अनुसूचित अंतराराष्ट्रीय यात्राओं को 31 मार्च 2021, रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है। हालांकि DGCA ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।