कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में मिले 26 हजार से ज्यादा नए केस

0
18
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को कोरोना के मामले 26 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कोरोना संक्रमण मामले की संख्या 20 हजार से नीचे दर्ज की गई थी।

देश में 26 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। देश में शुक्रवार को 26 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 26,727 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या भी ठीकठाक है। देश में 24 घंटों के दौरान 28 हजार 246 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा केस केरल में

केरल में बीते दिन 15,914 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। देश में 50 फीसदी से ज्यादा केस सिर्फ केरल से ही आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केरल में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 42 हजार 529 है। यहां का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.32 फीसद हो गया है।