छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी रात को किया 96 अधिकारियों सहित 20 आईएएस का तबादला

0
19
छत्तीसगढ़ में अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 94 अधिकारियों को लेकर भी बदलाव किए हैं और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया है।

सभी अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। रविवार शाम छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी की थी। इसके बाद आधी रात 96 अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है।

प्रदेश में पहली बार राज्य प्रशासनिक सेवा के इतने अधिकारियों के एक साथ तबादले किए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को नए स्थानों में पदस्थ किया गया है। एडिशनल चीफ सेक्रटरी सुब्रत कुमार साहू (1996 बैच) को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें अब जन स्वास्थ के साथ इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, तबादला किया गया या फिर सेवा से मुक्त किया गया है उनमें अमृत कुमार खाल्को (2002), सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी (2003), अविनाश चंपावत (2003), प्रसन्ना आर (2004), अंबलगन पी (2004), धनंजय देवंगन (2004), नीलम नामदेव एक्का (2005), एलेक्स वी एफ पॉल मेनन (2006), भुवनेश यादव (2006), राजेश सिंह राणा (2008), नरेंद्र कुमार दुग्गा (2008), अभिजीत सिंह (2012), रणबीर शर्मा (2012), सुधाकर खाल्को (2012), जगदीश सोनकर (2013), ऋतुराज रघुवंशी (2014), चंदन संजय त्रिपाठी (2016) और तुलिका प्रजापति (2016) शामिल हैं।