अफगान संकट पर केंद्र सरकार ने की सर्वदलीय बैठक, जानें भारत कैसे निपटेगा तालिबान से

0
17
central government held an all-party meeting on the Afghan crisis

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की। बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति और उस पर भारत सरकार का क्या स्टैंड होगा, इसकी जानकारी दी गई।

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तालिबान दोहा में किए अपने वादे पर खरा नहीं उतरा है और फिलहाल, अफगानिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने बैठक में कहा है कि भारत अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है और अभी पूरा फोकस लोगों को वहां से जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने पर है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अधिक से अधिक और जल्द से जल्द लोगों को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश कर रहा है। भारत ने 15 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को निकाला है। इनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक और अफगान सिख और हिंदू समुदाय के सदस्य हैं।

केंद्र सरकार ने बैठक में बताया कि आज गुरुवार को भी 35 लोगों को काबुल से भारत लाया गया है। बैठक में जयशंकर के अलावा राज्यसभा के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।

अन्य दलों के नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टी आर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सहित अन्य नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।