रक्षामंत्री ने सीमा के पास 12 सड़कों का किया उद्घाटन, कहा- लंबे समय तक कटा नार्थ-ईस्ट का अब विकास हुआ है

0
16
बीआरओ संगठन

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने यात्रा के दौरान उन्होंने सीमा सड़क संगठन, बीआरओ द्वारा निर्मित 12 सड़कों का उद्घाटन किया। यह सभी सड़कें सीमा के पास स्थित हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि आज बीआरओ द्वारा निर्मित 12 रोड परियोजनाओं को एक साथ राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। लंबे समय तक नॉर्थ-ईस्ट का विकास नहीं हुआ। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूर्वोत्तर का विकास हुआ है उसकी जितनी भी सराहना की जाए काम है।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि इस इलाके का सामरिक महत्व है। यहां की सीमा कई देशों के साथ लगती हैं। विकास के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इन सड़कों से इस इलाक़ों में रहने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा। यह हमारी सरकार के ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के अंतर्गत उस बड़े लक्ष्य का हिस्सा हैं, जिसके तहत सरकार सीमाई क्षेत्रों के संपूर्ण विकास पर बहुत अधिक जोर दे रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों के दौरान सड़क परियोजनाओं और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए बीआरओ के बजट में तीन से चार गुना वृद्धि की गई है।

रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले सात सालों में यहाँ की सुरक्षा की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। विद्रोह से सम्बंधित घटनाओं में 85 फ़ीसदी, और नागरिकों और सुरक्षा बलों की कैजुएलटी में काफ़ी कमी आयी है।