तालिबान को CDS बिपिन रावत की ललकार! कहा- निपटने को हर प्लान तैयार

0
16
जनरल बिपिन रावत

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अब सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसको लेकर तालिबान ने दुनिया के देशों से मदद मांगी है। हालांकि इन सबके बीच अफगानिस्तान से लगातार तालिबान की क्रूरता के मामले भी सामने आ रहे हैं।

इस बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने तालिबान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तालिबान बदला नहीं है। ये वही बीस साल पुराना तालिबान है।

जनरल बिपिन रावत ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से अगर किसी तरह की संभावित आतंकवादी खतरा भारत की तरफ आता है, तो हिंदुस्तान की सेना उस खतरे पर दुश्मन को करारा जवाब देगी।

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत क्षेत्र में आतंकवाद मुक्त माहौल चाहता है। जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां से भारत पहुंचने वाली किसी भी गतिविधि से उसी तरह निपटा जाए जैसे हम अपने देश में आतंकवाद से निपट रहे हैं।

सीडीएस ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर क्वाड देशों से कोई समर्थन मिलता है, कम से कम आतंकवादियों की पहचान और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध लड़ने के लिए खुफिया जानकारी के तौर पर, तो मुझे लगता है कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

जनरल रावत का बयान ऐसे समय में आया है जब तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान कश्मीर को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है। हालांकि तालिबान ने साफ किया है कि वह अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं होने देगा।