नई दिल्ली। सोमवार एक फरवरी को संसद में बजट सत्र पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। भाजपा सांसद हेमा मालिनी संसद पहुंचीं। इस बीच मोदी कैबिनेट की बैठक जारी है। बैठक के बाद टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी। माना जा रहा है कि सरकार कोरोना की वजह से सुस्त पड़े अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश करेगी।
बैठक खत्म हो चुकी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने लॉकडाउन में PMGKY से 2.76 लाख करोड़ का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बजट को तैयार किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को कुल जीडीपी का 13 प्रतिशत दिया जाएगा।
वित्तमंत्री के भाषण के अंश
– आत्मनिर्भर भारत का कुल पैकेज 27.1 लाख करोड़
– एमएसएमई , खनन और टैक्स क्षेत्र में सुधार
– 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में आनाज दिया
– कोरोना काल में कई आर्थिक कदम उठाए
– 8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन
– मुश्किल हालात में बजट तैयार किया गया
– 100 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं
– आर्थिक मंदी के बारे में सोचा नहीं था
– 2021 में कई कदम उठाएंगे
– देश में कोरोना से मृत्यु दर बहुत कम
– युवा शक्ति भारत को आगे ले जाएगी
– आत्मनिर्भर भारत में 64,180 करोड़
– स्वस्थ भारत हमारा मंत्र
– कोविड -19 वैक्सीन को विकसित करने के लिए 35000 करोड़
– 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लगातार काम की जरूरत
– हमारे पास पहले से 2 वैक्सीन
– किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य
– 2 और कोरोना वैक्सीन जल्द आने वाली है
– 17 नए इमरजेंसी हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे
– स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़
– आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत के लिए 61 हजार करोड़
– पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी लाएगी सरकार
– 13 सेक्टर के लिए पीएलआई सेवा सेवा शुरू