शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की युगल पहल, अब सभी स्कूलों में मिलेगा एनसीसी प्रशिक्षण

0
20
एनसीसी प्रशिक्षण

देश के युवाओं में सेना और दूसरे बलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अब सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में एनसीसी प्रशिक्षण को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले इसकी शुरुआत सभी केंद्रीय और नवोदन विद्यालय से की जाएगी।

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष फोकस

आदिवासी बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता से शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों में एनसीसी विंग के विस्तार की यह योजना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद बनाई गई है, जिसमें रक्षा मंत्रालय की मदद से राज्य सरकारों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि इससे छात्रों की प्रतिभा की पहचान में मदद मिलेगी। इससे वह सेना और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अपने करियर को भी संवार सकेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस दिशा काम करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में देश के सभी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण को शुरु किया जाएगा। साथ ही राज्यों को भी इस संबंध में तैयारी करने को कहा गया है।

फिलहाल उन सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों की जानकारी जुटाई जा रही है जहां पर अभी तक एनसीसी प्रशिक्षण की सुविधा नहीं है। इसकी जानकारी मिलने के बाद सरकार जल्द ही रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य कर सकती है।