बीजेपी का सवाल, क्यों चुप हैं उद्धव ठाकरे, कांग्रेस बताए कि महावसूली सरकार में उनका कितना हिस्सा?

0
33
देवेंद्र फडणवीस का कांग्रेस से सवाल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा चिट्ठी में लगाए गए आरोप पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका खारिज कर दी है। पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आखिर आप हाई कोर्ट में क्यों नहीं गए।

हालांकि शीर्ष अदालत ने कहा कि जो आरोप लगे हैं, वह गंभीर हैं। परमबीर सिंह ने कोर्ट से अपने आरोपों की सीबीआई जाँच कराने की मांग की थी। उधर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में गवर्नर से मुलाकात की है।

बुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात के बाद कहा कि यह दुख की बात है कि पूरे मामले पर सीएम उद्धव ठाकरे चुप हैं। शरद पवार ने दो दिन तक बचाव किया है, जबकि कांग्रेस अस्तित्व में नहीं दिख रही है।

बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से इस मुद्दे पर चुप्पी बरती है, उसे बताना चाहिए कि उसे इसके लिए कितना हिस्सा मिला है। उन्होंने कहा कि हमने गवर्नर के सामने पूरा मामला रखा है। हमें उम्मीद है कि इस मसले पर गवर्नर को बात करनी चाहिए और सीएम से पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है।

देवेंद्र ने सवाल करते हुए पूछा कि इस मामले में सरकार किसको बचाना चाहती थी। उन्होंने सीबीआई जॉंच की भी मांग की। पूर्व कमिश्नर की चिट्ठी के बाद बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है।

बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम को लिखे अपने एक लेटर में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख की ओर से मुंबई पुलिस को महीने में 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का टारगेट दिया गया था। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लगातार दो दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनिल देशमुख का बचाव किया था।