टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक एक्टर को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ के निधन की खबर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए बड़ा सदमा लेकर आई है।
खबर है कि एक्टर को मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अस्पताल में बीती रात को ही दवाइयां ली थीं। सुबह में उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।