कोलकाता। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार रात केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से अलापन बनर्जी को एक चिट्ठी भेजी गई जिसमें उन्हें सोमवार की सुबह दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
कार्मिक मंत्रालय के सचिव अंशुमन मिश्रा की ओर से भेजे गए पत्र में अलापन बनर्जी को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कैबिनेट कमिटी ऑफ अप्वाइंटमेंट ने आपका कार्यस्थल परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा नियमों के अनुसार यह कदम उठाया गया है। चिट्ठी में राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि अलापन बनर्जी सोमवार सुबह दस बजे तक नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करें।
उल्लेखनीय है कि यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने शुक्रवार को बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व निर्धारित मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं। इसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच तल्खी पहले से ही थी। ऐसे में बंगाल के मुख्य सचिव के तबादले का निर्देश राज्य और केंद्र के टकराव को और हवा दे सकता है।