PM Narendra Modi Speech: लॉकडाउन अंतिम विकल्प, जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें

0
14
पीएम मोदी का भाषण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना की दूसरी प्रचंड लहर (Covid Second Wave) के बीच देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते साल हमारे पास कई महत्वपूर्ण चीजों की कोई व्यवस्था नहीं थी। पीपीई किट जैसी मूलभूत चीजें देश के पास बिल्कुल नहीं थीं। लेकिन अब स्थिति काफी बदली है।

पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों के दर्द में सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने देश में मौजूद दो वैक्सीन की भी बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के अस्पतालों में हम ऑक्सीजन सप्लाई ठीक करने को लेकर पूरी तरह से प्रयासरत हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-

  1. पीएम मोदी ने कहा-जिन लोगों ने अपने को खोया है, मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प और हौसले के साथ इसे पार करना है।
  2. कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें तभी हम विजय हासिल कर सकते। इसी मंत्र को सामने रखकर आज देश दिन रात काम कर रहा है।
  3. पीएम ने हेल्थ वर्कर्स को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद करता हूं। इन लोगों ने कोरोना की पहली वेव में अपना जीवन दांव पर लगाकर देश को बचाया था। आज इस संकट में एक बार फिर आप दूसरों का जीवन बचाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं।
  4. ऑक्सीजन संकट पर उन्होंने कहा-इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। सरकार इस विषय पर तेजी और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।
  5. पीएम मोदी ने नवरात्रि और रमजान का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का आखिरी दिन है कल रामनवमी है। कोरोना के इस संकटकाल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं उनका पालन शत प्रतिशत करिए। दवाई भी, कड़ाई भी इस मंत्र को कभी नहीं भूलना है।
  6. पीएम ने कहा-देशवासियों से अपील करता हूं इस संकट की घड़ी में देशवासी आगे आएं और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएं। सेवा के संकल्प से ही हम ये लड़ाई जीत पाएंगे। युवा साथियों से अनुरोध है कि सोसायटी, मोहल्ले और अर्पाटमेंट में कोविड अनुशासन पालन करवाने में मदद करें।
  7. लॉकडाउन पर पीएम मोदी बोले- आज की स्थिति में लोगों को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे अंतिम विकल्प के रूप में ही लॉकडाउन का इस्तेमाल करें। हमें लॉकडाउन से बचने की कोशिश करनी है।
  8. वैक्सीन को लेकर पीएम ने कहा- पिछले वर्ष जब देश में कोरोना के कुछ ही मरीज सामने आए थे। उसी समय भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया था। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है।
  9. कोरोना के बहुत ज्यादा मामलों की वजह से अस्पताल खचाखच भरे हुए हैं। अस्पतालों में बेड की संख्या को तेजी से बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
  10. कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही देश की फार्मा सेक्टर ने दवाइयों का उत्पादन बढ़ा दिया है। इसे और तेज किया जा रहा है। देश के फार्मा उद्योग के लोगों से मेरी चर्चा हुई है। उत्पादन बढ़ाने के लिए हर तरीके से दवाई कंपनियों की मदद ली जा रही है।