क्या पंडितों की घर वापसी से बौखलाए आतंकी? कश्मीर में आतंकी हमलों पर गृहमंत्री की बैठक

0
18
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर बैठक करने की योजना बनाई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से दिल्ली में मुलाकात होने वाली है।

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त करने को लेकर कई फैसले लिए जाने की उम्मीद है। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले एक हफ्ते में चौथा सीरियल अटैक किया है और इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान निशाने पर थे।

खबरों के मुताबिक, दो आतंकियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। हमले में पुलिस वाला घायल नहीं हुआ। आतंकी हमले के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। नाटीपोरा इलाके में कुछ देर तक पुलिस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चलता रहा। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को वहीं ढेर कर दिया, जबकि दूसरा आतंकी फरार हो गया।

मारा गया लश्कर का आतंकी

बता दें कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आकिब बशीर नाम का आतंकी मारा गया है। आकिब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। मौके से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 और कारतूस बरामद किये हैं। बता दें बीते हफ्ते के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग आतंकी हमलों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को श्रीनगर में आतंकियों ने एक स्कूल प्रिंसिपल और एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रिंसिपल के शव को रखकर लोगों ने आतंकी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट के खिलाफ नारेबाजी की थी।