दिल्ली में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हलचल तेज, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बुलाई अहम बैठक

0
16

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुंबई के पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के डीजीपी और महाराष्ट्र एटीएस चीफ शामिल होंगे।

दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आतंकियों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खुलासे और मुंबई के सुरक्षा हालात पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ यूपी में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद 6 में से 4 संदिग्ध को मंगलवार रात में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

कोर्ट ने जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद, मोहम्मद अबू बकर को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दो अन्य को आज दिल्ली पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जान मोहम्मद शेख की पत्नी ने पुलिस को बताया, ‘जान मोहम्मद कुछ दिनों के लिए ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। इसके बाद वो स्नैपडील के लिए कूरियर बॉय के तौर पर काम करने लगा।

सोमवार की शाम तक जान मोहम्मद शेख मुंबई में ही था और अचानक घर आकर उसने पत्नी को कहा वो अपने दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा है। पत्नी के पूछने पर उसने अपने मोबाइल में टिकट भी दिखाया और शाम के 6 बजे जल्दबाजी में कपड़े पैक करके घर से निकल गया।

बता दें कि देश में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि समय रहते ही दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने मिलकर इस साजिश को नाकाम कर दिया।