नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार शाम को इजराइली दूतावास के पास एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद कुछ ही देश में वहां पर अफरातफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ब्लास्ट फुटपाथ पर हुआ। ब्लास्ट में कई कारों के शीशे टूट गए। अभी तक इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
इजरायली दूतावास के पास धमाके बाद सीआईएसएफ ने सभी एयरपोर्ट, प्रमुख संस्थानों और सरकारी बिल्डिंगों के लिए अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमाके के बाद विदेश मंत्री गबी एश्केनजी ने भारत में अपने समकक्ष एस. जयशंकर से फोन पर बात की।
एश्केनजी के अपने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में इजरायली दूतावासके पास में हुई धमाके की घटना को लेकर मैंने कुछ देर पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की। भारतीय विदेश मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उनके देश में सभी इजरायली राजनयिकों और केंद्रों की पूरी सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं। बम ब्लास्ट में 3 कारों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब यहां पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हो रहा था। धमाके वाली जगह बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था। धमाके बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।
जांच एजेंसी इसकी छानबीन कर रही है। एरिया के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ब्लास्ट में फिलहाल किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक, धमाका इजराइल एंबेसी में नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ के मुताबिक, धमाका कम तीव्रता वाला है। धमाका करीब 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ।