बारिश का कहर: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर नोएडा तक बुरा हाल, हर जगह पानी ही पानी

0
13
दिल्ली में बारिश का कहर

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से ही का कहर जारी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पानी जमा हो गया है। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलजमाव से ट्रैफिक हो गया है। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है।

दिल्ली में जारी मूसलाधार बारिश के कारण चार घरेलू उड़ानें और एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को दिल्ली से जयपुर और  अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई हैं। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने कहा कि हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए प्रांगण में जलभराव हो गया। हमारी टीम ने तुरंत इस पर गौर करते हुए इस मुद्दे को सुलझा लिया।

कहां-कहां हुआ है जलभराव

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों समेत आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। अंडरपासों में पानी भर गया है।

दिल्ली में मोती बाग, आरके पुरम, मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन, रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव हो चुका है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कहा कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मचारी काम कर रहे हैं। शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ। हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं। हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बारिश के दिनों में 507.1 मिमी बारिश हुई जो औसत से तकरीबन 141 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2003 के बाद से यह इस महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है। राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नोएडा में जगह-जगह जलभराव

नोएडा और गाजियाबाद में भी रूक-रूककर भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई मार्गों पर जाम की स्थिति है। कई जगहों पर पानी भी भर चुका है।