उत्तराखंड में बारिश का कहर, 39 की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

0
18
उत्तराखंड में भारी बारिश

Uttarakhand Rains Live Updates: उत्‍तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। कुमाऊं में हालात बेहद ही खराब बताए जा रहे हैं। यहां अलग-अलग हिस्सों में करीब 39 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 29 मौतें अकेले नैनीताल में हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम कुमाऊं का दौरा किया। उन्होंने आपदा में हताहत होने वालों के स्वजनों को चार लाख रुपये मुआवजा और नुकसान पर एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

बता दें कि बारिश से कुमाऊं में हालात बेहद खराब हैं। चंपावत के तिलवाड़ा गांव में घर में मलबा घुस गया। जिसकी वजह से दो की मौत हो गई। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्‍लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से नौ और धारी तहसील के चौखुटा गांव में भूस्‍खलन की जद में आए मकान एक ही परिवार के छह लोगों की दबकर मौत हो गई।

वहीं, रामनगर के एक रिजॉर्ट में पानी घुसने से फंसे करीब सौ व्यक्तियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। भीमताल में भी मकान ढहने से एक बच्‍चा मलबे में दब गया।

अल्‍मोड़ा जिले में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन लोगों की दबकर मौत हुई है। अल्‍मोड़ा नगर में भी मकान की दीवार गिरने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। बागेश्‍वर जिले में पहाड़ी से गिरे पत्‍थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है।