भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच बीजेपी ने करीब 7 लाख वॉलंटियर्स तैयार कर लिए हैं। यह सभी लोगों को कोविड-19 से बचाने और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में मदद करेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘हमने जुलाई में संकल्प लिया था कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले दो लाख गांव के चार लाख लोगों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे वे कोरोना के खिलाफ बेहतर तरीके से जंग लड़ सकें। उन्होंने कहा कि लेकिन सिर्फ 43 दिनों में ही 6.88 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। हमारा लक्ष्य 8 लाख लोगों को प्रशिक्षित करना है।
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण को रफ्तार दें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को भाजपा का हर बूथ लेवल कार्यकर्ता टीका लगवाने में लोगों की मदद करेगा।
अब तक दी गई है 72 करोड़ से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार 586 डोज लगाई गई है। इसमें 55 करोड़ 18 लाख 43 हजार 120 पहली डोज शामिल है, जबकि 17 करोड़ 19 लाख 41 हजार 466 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।