भले ही तालिबान अफगानिस्तान में शांति की बात कर रहा हो लेकिन हालात धीरे-धीरे और बदतर होते जा रहे हैं। खबरें हैं कि तालिबान कुछ दिनों में वहां पर अपनी सरकार बना सकता है। अफगानिस्तान की इस स्थिति के लिए कई देश अमेरिका को जिम्मेदार मानते हैं।
आतंकियों का गढ़ बन सकता अफगानिस्तान – बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें भी इस बात का अहसास है कि तालिबान के हाथों में अफगानिस्तान सुरक्षित नहीं रहने वाला है। उन्हें भी यही डर है कि अब अफगानिस्तान आतंकियों का गढ़ बन सकता है और फिर वहीं आतंकी आम अफगानी और अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक है और उन स्थितियों का फायदा वहां मौजूद आतंकी उठा सकते हैं। वे कहते हैं कि ये आतंकी आम अफगानी और अमेरिकी सेना को अपना निशाना बना सकते हैं। हमने स्थिति पर पैनी नजर रखी है। हम ISIS के खतरे से भी निपटने को तैयार हैं।
बाइडेन ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इतने सारे लोगों का रेस्क्यू करना काफी मुश्किल काम है। उनके मुताबिक जैसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जैसा नजारा नजर आता है, वो काफी दर्द देता है। बाइडन ने यह भी सवाल किया है कि अभी अफगानिस्तान को नहीं छोड़ा जाए तो कब छोड़ा जाए।