देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 4 माह बाद फिर से पटरी पर शनिवार से दौड़ने लगी है। कोरोना की वजह से इस ट्रेन संचालन तीन बार बंद हुआ था। शनिवार से तेजस एक्सप्रेस फिर से लखनऊ-नई दिल्ली वाया कानपुर सेंट्रल चलनी शुरू हो गई है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर तेजस एक्सप्रेस में सैनिटाइजेशन के साथ सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को फेस शील्ड भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को होगा।
लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस के खुलने का समय सुबह 6:10 बजे है। यह कानपुर सेंट्रल सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी और फिर दोपहर 12:25 में यह दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से दोपहर 3:40 बजे चलकर रात 10:05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
बता दें कि कोरोना के चलते तेजस एक्सप्रेस का संचालन 19 मार्च 2020, 23 नवंबर 2020 और चार अप्रैल 2021 को बंद करना पड़ा था।
किराया प्रीमियम ट्रेनों में सबसे महंगा
क्लास तेजस वंदेभारत रिवर्स शताब्दी
चेयरकार 1109 965 780
एक्जीक्यूटिव 2027 1935 1520
क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी, आनंद सरोज पांडेय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक के साथ ट्रेन की रैक, अन्य सुरक्षा, संरक्षा और सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है। सात अगस्त से ट्रेन का संचालन होने लगेगा।