नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा को मार गिराया। उसके अलावा दो स्थानीय आतंकियों को भी ढेर किया गया।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ लंबी चली मुठभेड़ में यह सफलता मिली है। आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ मंगलवार को देर रात उस वक्त शुरू हुई थी, जब सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी गई थी और फिर उसका जवाब दिया गया।
मौके से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। सुरक्षा बल के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर पुलवामा शहर की मुख्य कॉलोनी में मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।
मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह सुरक्षाबलों ने फिर से इलाके की ओर बढ़ने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने फिर से उनपर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए है। सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताए गए हैं।
घटना के बाद इलाके की ओर जाने वाली सड़क और पैदल रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।