नई दिल्ली। पहले केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव के बाद अब सरकार ने सशक्त कैबिनेट कमिटियों में बदलाव कर दिया है। कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इस बात की जानकारी सोमवार रात को दिया गया। कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट कमिटियों में भी कई अहम जिम्मेदारी दी गई है।
कौन किस कमिटी में?
राजनीतिक मामलों के कैबिनेट कमिटी (CCPA) में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पोर्ट सर्बानंद सोनोवाल, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को शामिल किया गया है। अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है।
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में अर्जुन मुंडा, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर के साथ वीरेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। इस कमिटी की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस कमिटी से रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर को बाहर कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की ही अगुवाई वाले रोजगार व कुशलता विकास पर कैबिनेट कमिटी में शामिल किए गए केंद्रीय मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav), रामचंद्र प्रसाद सिंह (Ramchandra Prasad Singh) और जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति में पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह भी शामिल हैं। इसके अलावा आर्थिक मामलों की समिति में भी पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इनके अलावा राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भी इसमें शामिल किया गया है।