नई दिल्ली। इजरायल में बहुत ही लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी अब खतरे में आ गई है। नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में विपक्ष एकजुट होने लगी है। इजरायल के कट्टरपंथी नेता नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि वह एक संभावित गठबंधन सरकार का हिस्सा बनेंगे।
नफ्ताली के इस बयान से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि क्या पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता खत्म हो सकती है। नेतन्याहू के विरोध में सांसदों का गठबंधन बनाने की समय सीमा बुधवार को खत्म हो रही है। उससे पहले ही इस गठबंधन को लेकर बातचीत तेज हो गई है।
दरअसल हाल ही में इजरायल द्वारा इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास के साथ सैन्य संघर्ष के बाद इजरायल में विपक्ष ने अपनी गतिविधियों में तेजी ला दी है। नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, घूसखोरी और विश्वास के उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं।
हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। लेकिन फिर भी उनपर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि इसी वर्ष मार्च में हुए चुनाव में नेतन्याहू की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी, लेकिन वे सरकार बनाने में सफल नहीं हो सके थे।