केंद्र सरकार का ऐलान: 2 महीने तक गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा राशन

0
15
नरेंद्र मोदी सरकार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को दो महीने तक फ्री में राशन देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत अब राशन कार्ड धारक मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो ज्यादा चावल-गेहूं ले सकेंगे।

80 करोड़ लोग होंगे लाभांवित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 26,000 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं। इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।’

बता दें कि केंद्र सरकार ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कई राज्य केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में कई राज्यों ने केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद की मांग की। राज्यों का कहना है कि कोरोना पाबंदी से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है और लोगों के सामने भूख का संकट पैदा होने लगा है।

बता दें कि पिछले साल भी इस तरह लॉकडाउन के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अनाज बांटे गए थे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण है कि गरीबों को पोषण युक्त अनाज मिले, जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। केंद्र सरकार इस योजना पर 26 हजार करोड़ रुपया खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि यदि हम ‘‘एक राष्ट्र’’ के रूप में काम करेंगे तो संसाधनों का कोई अभाव नहीं होगा।