नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से फिर बढ़ने लगे हैं। हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया था। ब्रिटेन में दोबारा सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इस वजह से 26 जनवरी को उनकी भारत यात्रा भी रद्द कर दी गई थी।
वहीं अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। यहां पर अबतक कोरोना महामारी से करीब पांच लाख लोगों की मौत हो गई है जो विश्व में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग बीस प्रतिशत है।
अमेरिका में कोरोना से लगातार उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 81 लाख 14 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 498,384 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.12 करोड़ हो गयी है और 24 लाख 41 हजार 582 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोग भारत में संक्रमित हुए है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील है।