Army Chopper Crash: बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर 6 साल पहले भी हुआ था क्रैश

0
19
Army Chopper Crash

Army Chopper Crash – तमिलनाडु में बुधवार को नीलग‍िरी जिले के कुन्नूर में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्‍टर में सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पूरा देश बिपिन रावत की सलामती की दुआ मांग रहा है।

इससे पहले तीन फरवरी 2015 को भी सुबह 9 से 10 बजे के बीच जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। नगालैंड के दीमापुर जिले के हेलीपैड से हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरी ही थी जब इंजन जमीन से करीब 20 फुट की ऊंचाई पर रुक गया। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

अब तक 11 लोगों की मौत

कुन्‍न्‍नूर में सेना के वरिष्ठ अध‍िकारियों को लेकर जा रहा जो हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हुआ, उसमें कुल 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अन्‍य लोगों का इलाज चल रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे। बताया जा रहा है कि क्रैश हेलिकॉप्टर कुछ ही समय बाद लैंड करने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त साइट पर सेना के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सेना की तरफ से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद हादसे की असली वजह पता चल सकेगा।