बिहार के खगड़िया में स्कूल की चारदीवारी गिरने से 6 मजदूरों की मौत, खुदाई के दौरान हुआ हादसा

0
37
खगड़िया में हादसा

पटना। बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार शाम को चारदीवारी गिरने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में तीन और मजदूरों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हादसा स्कूल के बगल में नाला निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान हुआ।

मृत मजदूरों में मानसी प्रखंड की पूर्वी ठाठा पंचायत अन्तर्गत चैधा गांव के प्रमोद पासवान (40 वर्ष), पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी ज्ञानदेव पासवान (25 वर्ष), गोगरी के हरदयाल नगर वार्ड संख्या सात निवासी शिवशंकर सिंह (30 वर्ष), चैधा गांव के वार्ड संख्या दो निवासी ललित कुमार शर्मा (25 वर्ष), चैधा दुर्गा स्थान वार्ड संख्या चार निवासी झुलन तांती (22 वर्ष) तथा चैधा वार्ड संख्या चार के छैला तांती (25 वर्ष) शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में 14वीं वित्त योजना के तहत जेसीबी से नाला के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान नाले में पूर्व से लगे नल जल योजना का पाइप काम के दौरान कट गया और उससे पानी बहने लगा।

इससे खुदाई की जा रही मिट्टी गीली हो गई और देखते ही देखते दीवार गिर गई। दीवार गिरने से वहां पर काम कर रहे मजदूर नीचे दब गए जिसमें 6 की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जिले के प्रभारी डीएम शत्रुंजय मिश्रा, एसपी अमितेश कुमार और खगड़िया एसडीपीओ आलोक रंजन पहुंच गए।

घटना में दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से खोजा जा रहा है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों ने आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की और एनएच 31 को जाम कर दिया।