काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, शहर के कई इलाकों में लूटपाट

0
17
काबुल एयरपोर्ट

अफगानिस्तान में तालिबाल द्वारा बड़े शहरों और राजधानी कापुल पर कब्जा कर लिया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट को अमेरिका ने अपने कंट्रोल में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी भी हुई है। गोलीबारी में पांच लोगों की मौत की खबर है। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसी बीच काबुल में कई इलाकों में लूटपाट की खबरें हैं। सरकारी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां लूटी जा रही हैं।

कुछ लोगों ने अपनी निजी गाड़ियां छीने जाने का भी दावा किया है। एयरपोर्ट के पास आवासीय कॉलोनी में गोलीबारी हुई है। वहीं सरकारी एजेंसियों के दफ्तरों में लूटपाट हुई है। हालांकि तालिबान ने लूटपाट को लेकर इंकार किया है। तालिबान का कहना है कि अराजक तत्वों ने तालिबान के नाम पर लूटपाट की है और संवेदनशील दस्तावेज जला दिए हैं।

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार सभी को यह मैजेस देने की कोशिश कर रहा है कि वो अफगानियों की जान-माल की हिफाजत करेगा। लेकिन काबुल एयरपोर्ट से ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं कि वहां पर कई ऐसी महिलाओं को गोली मार दी गई है, जिन्होंने हिजाब नहीं पहना था। हालांकि तालिबान ने इसे अफवाह बताया है और कहा है कि यह सब उसे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

काबुल एयरपोर्ट अमेरिका सैनिकों के कब्जे में

अमेरिका ने कहा है कि वह एयरपोर्ट पर अपने 6 हजार सैनिक तैनात करेगा, ताकि नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। फिलहाल काबुल एयरपोर्ट तालिबान के कब्जे से मुक्त है। यहां पर अमेरिका सैनिकों का जमावड़ा है।