नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 15 हजार मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है।
भारत में अबतक 49 लाख 59 हजार 455 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है। गुरुवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 12 हजार 408 नए मामले कोरोना के सामने आए।
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक करोड़ आठ लाख दो हजार से अधिक हो गया है। 15,853 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 96 हजार 308 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले घटकर एक लाख 51 हजार 460 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है। भारत में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 54 हजार 823 हो गया है। भारत में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.16 और सक्रिय मामलों की दर 1.40 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।
सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2649 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 36,113 रह गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 19.48 लाख के पार हो गयी है जबकि बीते 24 घंटों में 46 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,215 हो गया है।