प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। वाराणसी पहुंचने पर पीएम मोदी का अगुवाई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने की।
वाराणसी में अपने एकदिवसीय दौरे के क्रम में पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं। केंद्र में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है।
रुद्राक्ष केंद्र के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शहर में जगह-जगह लग रही बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स और घाटों पर लग रहे टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड, ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे। काशी के इतिहास, वास्तु, शिल्प, कला, ऐसी हर जानकारी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने वाली ये सुविधाएं श्रद्धालुओं के काफी काम आएंगी।
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में तेज़ी से काम चल रहा है। UP के कोने-कोन को चौड़े और आधुनिक एक्सप्रेस से जोड़ने का काम चल रहा है। काशी के बारे में कहते ही है कि बाबा की नगरी कभी थमती नहीं। यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है। कोरोना काल में भी बनारस में सृजन और विकास की धारा बहती रही।