व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है। स्पेन और दूसरी चीजों से बचाने के लिए व्हाट्सएप कई अकाउंट को ब्लॉक या डिलीट करता रहता है। अगर आप भी इसके रूल्स को तोड़ते हैं तो आपका भी व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने मैंने अकाउंट को लेकर खुलासा किया है।
व्हाट्सएप के अनुसार इसने अगस्त महीने में 20 लाख 70 हजार भारतीय अकाउंट को बैन किया है। कंपनी ने इससे पहले 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30 लाख 27 हजार यूजर्स को बैन किया था। व्हाट्सएप पर बैन से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। बता दें कि कंपनी की पॉलिसी को तोड़ने वाले यूजर्स पर व्हाट्सएप काफी कड़ा एक्शन लेता है। कंपनी का कहना है कि ऐसा यूजर्स की सेफ्टी के लिए किया जाता है।
थर्ड पार्टी ऐप यूज ना करें
गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे थर्ड पार्टी एप्स उपलब्ध है। जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस, व्हाट्सएप मोड, ऐसे ही कई सारे पॉपुलर चैट ऐप दूसरे मॉडफाइड वर्जन जो व्हाट्सएप से मिलते जुलते हैं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने और बिना पता चले मैसेज देखने जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं। इन एप्स को यूज करते हैं पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो सकता है।
प्रमोशनल मैसेज ना भेजे
व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से किसी व्यक्ति को प्रमोशनल मैसेज मिलने पर वह इस टाइम मार्क करके सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आप व्हाट्सएप पर प्रमोशनल मैसेज प्राइवेट जेट यार ब्रॉडकास्ट के जरिए भेजते हैं तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
व्हाट्सएप पर अकाउंट बंद होने के बाद क्या करें
अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है तो उसे कुछ समय के बाद फिर से रिस्टोर किया जा सकता है। लेकिन यदि फिर किसी गलती से आपका अकाउंट ब्लॉक खोज कर दिया जाता है तो कंपनी आपको दोबारा फिर से यह मौका नहीं देती है। दूसरी बार गलती करने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है। यदि आपको लगता है कि आपका अकाउंट कंपनी के द्वारा गलती से बंद कर दिया गया है तो आप कंपनी को अकाउंट रिव्यू करने के लिए लिख सकते हैं। इसके लिए आप व्हाट्सएप में मौजूद सपोर्ट सिस्टम में जा सकते हैं।