शोपियां में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

0
17
शोपियां में आतंकी हमला

शोपियां जिले के जैनपोरा करालचेक इलाके में मंगलवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह जैनपोरा के करालचेक इलाके में सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों पर कुछ आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

घटना के बाद घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हमले के तुरंत बाद सीआरपीएफ जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए।

हमले के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गए हैं और करालचेक इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।