तांडव विवाद – सैफ अली खान, अली अब्बास समेत 5 पर केस, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

0
50
तांडव विवाद
वेब सीरीज तांडव विवादों में घिरी

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर चुकी है। सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, एक्टर सैफ अली खान समेत 5 लोगों के खिलाफ मुंबई में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का केस दर्द किया गया है। लखनऊ में भी वेब सीरीज से जुड़े लोगों पर केस दर्ज किया गया है। लखनऊ पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है।

वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को 3 हफ्ते की अग्रिम जमानत पर रिहा कर दिया। अली अब्बास के खिलाफ यूपी में दर्ज हुए केस पर कोर्ट ने यह फैसला दिया है। विवाद अधिक बढ़ने के बाद अमेजन प्राइम ने वेब सीरीज ‘तांडव’ से सभी आपत्तिजनक सीन को हटा दिया है।

वेब सीरीज तांडव पर बढ़ते विवाद के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी जनता से माफी मांगी है। कास्ट और क्रू के स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपने व्यूअर्स के रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

‘तांडव’ विवाद के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि हमें वेब सीरीज ‘तांडव’ के बारे में शिकायत मिली है। कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी। देशमुख ने आगे कहा कि OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म के संबंध में केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए।

बता दें कि तांडव के खिलाफ मुंबई, लखनऊ, जबलपुर, मुजफ्फरपुर में मामले दर्ज किए गए हैं। भाजपा विधायक राम कदम ने अमेजन प्रोडक्ट न खरीदने और ऐप डिलीट करने की अपील जनता से किया है। विवाद को देखते हुए अमेजन दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।