तालिबान ने बिछाया सख्त पहरा, बोला – किसी अफगानी को नहीं छोड़ने देंगे देश

0
17
तालिबान की चेतावनी

अफगानिस्तान में तालिबानी हुकुमत आने के बाद लोगों की खासकर महिलाओं की जिंदगी बदतर हो गई है। पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि आतंकियों ने कई अफगान लड़कियों को दूसरे देशों में बेच दिया है। कईयों की जबरन तालिबान लड़ाकों के साथ शादी करा दी गई।

अब तालिबान ने अफगानियों पर सख्त पहरा लगा दिया है। तालिबान ने साफ-साफ चेताया है कि अब वह किसी भी अफगानी को देश छोड़ने नहीं देगा। तालिबान ने कहा कि वह अफगान नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से रोकेगा।

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अब हम किसी भी अफगानी नागरिकों को देश से बाहर नहीं जाने देंगे। यह रोक सिर्फ अफगान नागरिकों पर है। विदेशी नागरिक एयरपोर्ट की तरफ जाना जारी रख सकते हैं और स्वदेश लौट सकते हैं।

मुजाहिद ने कहा कि हम अब अफगानों को यहां से निकालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और हम इससे खुश भी नहीं हैं। अफगानिस्तान के डॉक्टरों और शिक्षाविदों को यह देश नहीं छोड़ना चाहिए, उन्हें अपने विशेषज्ञ क्षेत्रों में काम करना चाहिए। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हाल के दिनों में काबुल हवाईअड्डे पर धावा बोलने वाले अफगानों को स्वदेश लौटना चाहिए।

मुजाहिद ने कहा कि निर्धारित समय के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा तालिबान अपने हाथ में ले लेगा। हालांकि उसने कहा कि अब तक स्पष्ट नहीं है कि काबुल से कब तक वाणिज्यिक उड़ानें बहाल होंगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने मंगलवार सुबह बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 21,600 लोग अफगानिस्तान से बाहर आए हैं।