अफगानिस्तान पर तालिबान का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमले के बाद भले ही अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई किया हो लेकिन तालिबान का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
अब खबर है कि अमेरिका और गठबंधन बलों ने काबुल एयरपोर्ट के 3 गेट्स का नियंत्रण तालिबान को सौंप दिया है, जिसके बाद एयरपोर्ट खाली कराने का काम तालिबान लड़ाकों ने शुरू कर दिया है।
समूह के अधिकारी इनहामुल्लाह सामानगनी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘अब अमेरिकी सैनिकों का एयरपोर्ट के एक छोटे से हिस्से पर नियंत्रण है, जिसमें एक ऐसा क्षेत्र भी शामिल है, जहां एयरपोर्ट का रडार सिस्टम स्थित है।’ अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने करीब दो हफ्ते पहले एयरपोर्ट मेन गेट पर विशेष बलों की एक यूनिट तैनात की थी जो एयरपोर्ट की सुरक्षा और तकनीकी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार थे।
26 अगस्त को हुआ था एयरपोर्ट पर हमला
बता दें कि अमेरिका ने तालिबान को एयरपोर्ट के गेट का नियंत्रण ऐसे समय पर सौंपा है, जब कुछ दिन पहले 26 अगस्त को ISIS-K आतंकवादियों ने सुविधा के पूर्वी गेट पर आत्मघाती हमला किया था। हमले में 170 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी।
इससे पहले तालिबान के एक अधिकारी ने कहा था कि समूह के विशेष बल, और तकनीकी पेशेवरों और योग्य इंजीनियरों की एक टीम अमेरिकी बलों के जाने के बाद एयरपोर्ट के सभी चार्ज लेने के लिए तैयार हैं।