अभी नहीं थमेगा दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला, जानिए कबतक रहेगा मौसम सुहावना

0
18
अभी नहीं थमेगा दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश जारी है। यह अगले सप्ताह तक रह सकता है। इस दौरान में क्षेत्र में हल्की बारिश का दौर चलता रहेगा। इसके चलते अधिकत्तम तापमान 35 तक रहने का अनुमान है। हालांकि नोएडा में दिन के समय अधिकत्तम तापमान 32 से 28 डिग्री के बीच रहती है।

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर मूसलाधार बारिश हुई। इसकी वजह से नोएडा-गाजियाबाद के कई इलाकों में बिल्ली सप्लाई ठप हो गई। लोग दिनभर परेशान रहे। हालांकि शाम में फिर से बिजली सप्लाई को दुरुस्त कर लिया गया।

रविवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हुई। नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को भी हल्की बारिश होती रही। सोमवार को भी यहां पर बादल छाए हुए हैं। रविवार को दोपहर के समय नोएडा में दोरदार बारिश हुई।

वहीं रविवार दोपहर के समय दिल्ली के कई हिस्सों में घने बादल छा गए और हल्की से तेज बरसात हुई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन के समय 0.8 मिलीमीटर और पालम में 2.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

वहीं, बादल और बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। नतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह भर तक बादल और बीच-बीच में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं होगा और मौसम सुहाना रहेगा।