कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा झटका, प्रशांत किशोर ने सीएम के प्रधान सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

0
16
प्रशांत किशोर का इस्तीफा

चण्डीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनकी नियुक्ति इसी वर्ष मार्च माह में हुई थी। इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के अंदर भी विरोध के स्वर उठे थे।

विवादों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे इस पद पर रहते हुए सिर्फ एक रुपया वेतन ही लेंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने रणनीति बनानी शुरू की और इसे लेकर उनकी मुख्यमंत्री से बैठकें भी हो चुकी हैं।

अब पंजाब कांग्रेस की चुनाव रणनीति का क्या होगा अथवा प्रशांत किशोर पंजाब कांग्रेस की टीम को सहयोग करेंगे अथवा नहीं, इसे लेकर खुद प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में कुछ नहीं कहा है।

अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वे इस पद पर ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे और ऐसे में इस पद के साथ नाइन्साफी होगी। प्रशांत किशोर को लेकर ऐसी भी चर्चाएं चली थी कि वे केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं।