प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष किसानों के साथ धोखा कर रहा है। अबतक सत्ता के लिए सरकार चलाई जाती थी और अब जनता के लिए सरकार चलती है।
छोटे किसान होंगे मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान हितैषी सुधारों का विरोध कर रहे हैं उन पर नजर डालें तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखेबाजी का असली मतलब नजर आएगा। हम देश के छोटे किसानों को हर तरह से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ अन्य राजनीतिक दल इन तीन कृषि कानूनों के जैसे सुधार को ही लागू कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है और बौद्धिक बेइमानी का प्रदर्शन किया है। वो पूरी तरह से उपेक्षा कर रहे हैं कि किसानों को क्या लाभ होगा? वो सिर्फ ये ढूंढ रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से क्या फायदा हो रहा है?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं कि लोगों ने हमारा साथ दिया और देश में पहली पूर्ण बहुमत की नॉन-कांग्रेस सरकार को बनाया। इसका मतलब है कि लोगों ने पूर्ण परिवर्तन के लिए वोट किया था।